जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस.एम.सैनी ने बताया है कि सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं व सेवारत सैनिकों के बच्चों के लिये राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जिन बच्चों की उम्र 15 वर्ष से अधिक है नियमित या तीन महीने से अधिक कोचिगं क्लासेज के लिए किसी स्कूल, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान का छात्र है छात्रावास में प्रवेश प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में मासिक किराया 500, बिजली पानी का खर्च 200 प्रति माह ( कुल 700 रू प्रतिमाह) है। सभी छात्रों के लिये बैड़ व गद्दा, सभी छात्रों के लिए स्टेडीटेबल, कुर्सी व अलमारी, डाइनिंग हॉल तथा टॉयलेट- बॉथ की सुविधा, आरों युक्त ठण्डा शुद्व पेय जल की सुविधा मिल सकेगी। अधिक जानकारी के लिए सुबेदार श्रवण कुमार छात्रावास प्रभारी से टेलिः 01572- 254437 मो. नम्बर 8104588792, 9530169792 पर सम्पर्क कर सकते है।