Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीति

बागबान भर्ती में भ्रष्टाचार मामले में पालिकाध्यक्ष सैनी को किया निलंबित निलंबित

उदयपुरवाटी. स्वायत्त शासन निदेशालय ने एक आदेश जारी करते हुए उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी को निलंबित कर दिया है। आदेश के अनुसार नगरपालिका बोर्ड की ओर निकली बागबान भर्ती में धांधली का आरोप था। इस भर्ती मामले में पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी पर विज्ञप्ति जारी करने में विसंगति करने, अपने संबंधियों को अनियमित तरीके से नियुक्ति देने का आरोप था। इसके बाद भर्ती की जांच की गई तो जांच रिपोर्ट भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह फर्जी पाई गई। इसके बाद सैनी को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 39(1) के तहत नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। सैनी द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाया गया। इसके बाद निदेशालय की जांच कमेटी ने तय किया कि रामनिवास सैनी ने पद और कर्त्तव्य का पालन नहीं किया। सैनी का व्यवहार और आचरण पद की हैसियत का दुरूपयोग है। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की विभिन्न धाराओं के तहत रामनिवास सैनी का कर्त्तव्यों के निर्वहन में अवचार और पद के अन्यथा दुरूपयोग तथा उसके प्रतिकूल आचारण व व्यवहार की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने उक्त पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने के लिए विधि विभाग को भेज दिया है। न्यायिक जांच को प्रभावित ना कर सके इसलिए रामनिवास सैनी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button