झुंझुनूताजा खबर

कांग्रेस की रीटा चौधरी ने 33704 मतो से भाजपा की सुशीला सीगडा को दी मात

मंडावा विधानसभा के उप चुनाव की मतगणना का ब्यौरा

झुंझुनू, मंडावा विधानसभा के उप चुनाव की मतगणना गुरूवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि कांग्रेस की रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सीगडा को 33704 मतों के अंतर से हराया। रीटा चौधरी को कुल 94196 मत मिले, जबकि सुशीला सीगडा को 60492 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार दुर्गा प्रसाद मीणा को 723, बेनी प्रसाद कौशिक को 145, अलतीफ को 393, गणेश कुमार जोशी को 121, प्रताप सिंह ख्याली को 96, सत्यवीर सिंह कृष्णियां को 1111 एवं सुभाष को 577 वोट मिले। नोटा विकल्प के लिए 558 मत प्राप्त हुये, जिनमें से 95 वोट रिजेक्ट हुये तथा 463 वोट वैलिड रहे। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को मंडावा में उप चुनाव आयोजित हुये थे, जिनमें ईवीएम के द्वारा कुल 158306 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्रों के तहत रीटा चौधरी को 211, सुशीला सीगड़ा को 240, दुर्गा प्रसाद मीणा को 2, बेनी प्रसाद कौशिक को 0, अलतीफ 1, गणेश कुमार जोशी को 0, प्रताप सिंह ख्याली को 0, सत्यवीर सिंह कृष्णियां को 5 एवं सुभाष को 0 वोट मिले। नोटा विकल्प के लिए 4 मत प्राप्त हुये। जैन ने बताया कि मंडावा के उप चुनाव व मतगणना पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है। उन्होंने चुनाव में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों सहित सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जिनकी बदौलत यह कार्य सुगमता से सम्पन्न हो सका। इस अवसर पर उप चुनाव प्रेक्षक श्रीहरी प्रताप साही, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीपी घनश्याम गोयल, सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, उप निदेशक विप्लव न्यौला, मलसीसर एसडीएम डॉ. अमित यादव सहित उप चुनाव से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button