चुरूताजा खबरधर्म कर्म

नानी बाई को मायरो 10 अप्रैल से

सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित श्री राम मंदिर में 10 – 13 अप्रैल तक आयोजित नानी बाई को मायरो के सफल आयोजन के संबंध में गौशाला समिति, चूरू के अध्यक्ष लेखराज सोनी की अध्यक्षता में समिति कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। समिति के प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर के कथावाचक संत राधाकृष्ण महाराज नानी बाई को मायरो का संगीतमय एवं काव्य रुप में प्रस्तुतीकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन से पूर्व मुख्य बाजार से श्रद्धालुओं की आकर्षक झांकियों के साथ ‘‘मनुहार यात्रा’’ निकलेगी एवं गणमान्य नागरिकों को आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। बैठक में आयोजन के सफल संचालन हेतु समिति के सदस्यों को प्रचार-प्रसार, धन संग्रह, प्रसाद वितरण, आयोजन स्थल पर विद्युत, पेयजल, टैंट, आवास व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर समिति के मंत्री रमाकांत भाऊवाला, गौशाला प्रभारी विश्वनाथ गोटेवाला, कोषाध्यक्ष अनिल गोयनका, सदस्य श्याम सुन्दर पारीक, निरंजन चोटिया, महेश गोयनका, चन्द्र प्रकाश सारोठिया, योगेश अग्रवाल, अजय गोटेवाला, अवतार सिंह, किशनलाल सैनी, राधेश्याम शर्मा सहित सदस्य उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष सोनी ने आमजन से अपील की है कि वे आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर धार्मिक कार्यक्रम का लाभ उठावें।

Related Articles

Back to top button