ड्रोन से किया नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन
80 हेक्टेयर क्षेत्रफल में
चूरू, जिले के सांडवा में बुधवार को 80 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रोन के माध्यम से फसलों पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि राज्य के समस्त जिलों में ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किया गया है। जिले के सांडवा में ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया स्मॉल फॉर्म में लीक्विड यूरिया का एक रूप है। यह परंपरागत यूरिया से कीमत के तौर पर किफायती तथा स्मॉल फॉर्म में होने के कारण लाने -लेजाने में सुविधाजनक है। परंपरागत यूरिया के एक कट्टे तथा नैनो यूरिया का आधा लीटर समतुल्य है। यूरिया की अनुपलब्धता होने पर नैनो यूरिया का इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्रोन के उपयोग से कम समय मे अधिक क्षेत्रफल में उर्वरक, कीटनाशक ओर पोषक तत्वों का छिड़काव किया जा सकता है जिससे पानी तथा केमिकल की भी बचत होती है। भारत सरकार भी इसके उपयोग को बढ़ावा दे रही है।
प्रदर्शन के दौरान एसडीएम बीदासर श्योराम वर्मा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद, सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, इफ्फको जिला प्रबंधक सोहन लाल, सुजानगढ़ कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल ढाका, सरपंचगण, कृषि विभाग के कार्मिक तथा सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, किसान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।