Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – पायलट से पूछा सीएम से सुलह हो गई तो यह आया जवाब

झुंझुनू में प्रेस वार्ता को कर रहे थे संबोधित

उदयपुरवाटी विधानसभा में किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद झुंझुनू सर्किट हाउस में की प्रेस वार्ता

झुंझुनू, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को संबोधित करने के उपरांत झुंझुनू सर्किट हाउस में पहुंचे। सर्किट हाउस परिसर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का पुष्पगुच्छ एवं माला भेट करके स्वागत किया। इस दौरान झुंझुनू से विधायक एवं मंत्री बृजेंद्र ओला भी उनके साथ रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की जिसमें सचिन पायलट जिंदाबाद और बृजेंद्र ओला जिंदाबाद के ही नारे लगे। इसके उपरांत उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान सचिन पायलट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और अपने किसान सम्मेलनों को संबोधन को लेकर जानकारी दी। साथ ही अनेक मामलों में केंद्र सरकार को भी उन्होंने घेरा। लेकिन सभा के संबोधन में उनके द्वारा इशारों ही इशारों में कुछ तंज किए गए थे उनका भी स्पष्टीकरण पत्रकारों ने लेने का प्रयास किया इनमें से कुछ को तो वह जवाब टाल गए। जब उनसे अंत में पूछा गया कि क्या सीएम से सुलह हो गई तो इसके जवाब में वह मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर पत्रकार से नाम पूछ कर आगे चल पड़े। वही जब उनसे प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि बसपा से या अन्य पार्टी से जो लोग आए हैं क्या उनको कांग्रेस टिकट देगी। इस पर उनका कहना था कि पार्टी के अंदर हमारे एक सिस्टम है फिर लंबी सांस लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग अच्छे हैं जिनकी जनता के बीच अच्छी छवि है जो जनता को साथ लेकर चले हैं संभवत उन्हीं लोगों का पार्टी चयन करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button