Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – जिला कलेक्टर द्वारा दो कार्मिको को सस्पेंड करने के मामले ने पकड़ा तूल, कलेक्टर के फैसले को बताया कायराना

एक टीचर और एक प्रयोगशाला सहायक को किया गया था सस्पेंड

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलेक्टर द्वारा एक टीचर और एक प्रयोगशाला सहायक को सस्पेंड करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों को बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पोटलिया ने बताया कि प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के मौजूदगी में इस बात का ऐलान किया गया कि शिक्षक किसी भी तरह गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेगा। जिस पर 26 जनवरी 2023 के बाद जिले के शिक्षकों ने बीएलओ कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। इसके फलस्वरूप 1300 शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करवाया गया। मगर रतनगढ़ एसडीएम की अनुशंसा के आधार पर जिला कलेक्टर ने दो कार्मिकों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है। यह कदम निदंनीय है।पोटलिया ने कहा कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार शाम तक दोनों कार्मिकों के सस्पेंड ऑर्डर कैंसिल कर बहाल नहीं किया गया तो शिक्षक संघ उग्र प्रदर्शन करेगा। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले चुनाव प्रशिक्षण कार्य का भी बहिष्कार करेंगे। शिक्षकों के उग्र आंदोलन को देखकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

Related Articles

Back to top button