अशोक ध्यानचंद एवं क्रिकेटर युवराज सिंह सहित कई अंतरराष्ट्रीय खेल हस्तियों का होगा सम्मान
झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में 19 अगस्त को भारत के 26 ऑल इंडिया स्पोर्ट्स फेडरेशन (अखिल भारतीय खेल संघ) के प्रतिनिधि जेजेटी से एमओयू करेंगे। जानकारी देते हुए जेजेटी के प्रो प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि देश के विख्यात चर्चित अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का इस कार्यक्रम में सम्मान भी किया जाएगा। झुंझुनू जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण संयोग रहेगा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र पदम भूषण ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अशोक ध्यानचंद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला करेंगे। डॉ ढुल ने बताया कि इस भव्य आयोजन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह तथा अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रीतम ठाकरान पूर्व भारतीय कप्तान हॉकी, ममता खरब अर्जुन अवॉर्डी, अशोक गर्ग अर्जुन अवॉर्डी कुश्ती ओलंपियन, रवि कुमार बलराज भारतीय बैडमिंटन, डॉ. शरणजीत कौर पदम भूषण, अरुणा तायक्वोंडो ओलंपियन, संजीव बालियान अर्जुन अवार्ड भारतीय टीम कबड्डी कैप्टन, राम मेहर सिंह अर्जुन अवॉर्डी एशियाई मेडलिस्ट कबड्डी, राकेश कुमार अर्जुन अवॉर्डी एशियाई मेडलिस्ट कबड्डी, मंजीत चिल्लर अर्जुन अवॉर्डी, सूर्य प्रताप राठी तायक्वोंडो, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रोफेसर आरपी गर्ग प्रथम इंडियन ओलंपिक कुश्ती रेफरी, निर्मल डागर प्रथम महिला हॉकी रेफरी ओलंपिक सहित सभी खेल जगत की चर्चित हस्तियों का जेजेटी के सभागार में सम्मान किया जाएगा। जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट इंजीनियर बीके टीबड़ेवाला ने बताया कि अब शेखावाटी में खिलाड़ियों को निराश होने की जरूरत नहीं है सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल ग्राउंड बनाए गए हैं। अनुभवी एनआईएस कोच खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे और वे झुंझुनू जिले का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम दुनिया में रोशन करेंगे।
जेजेटी के तीन विद्यार्थियों ने चीन में लहराया परचम
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन चीन के चेंगडू शहर में हुआ जिसमें भारत ने 128 देश में चौथा स्थान प्राप्त किया और 28 मेडल भारतीय खिलाड़ियों ने जीते। भारत की ओर से खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रहे जेजेटी के प्रो प्रेजिडेंट डॉ डीएस ढुल ने बताया कि जेजेटी के तीन विद्यार्थी अजय हुड्डा, मनजीत और अभिजीत ने चीन में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में सेमीफाइनल तक विजय रहे। इस उपलब्धि के लिए जेजेटी परिवार ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है।