झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह में मंचस्थ अतिथि डॉ. विवेक कौशिक,प्राचार्य, केएमपीसी, दशरथ सिंह शेखावत, जोनल हेड मारुति नेक्सा, झुंझुनूं, अरविंद धायल, सहायक अभियंता एवीवीएनएल, 132 जीएसएस, बगड़ एवं संदीप नेवला,कनिष्ठ अभियंता,एवीवीएनएल 132 जीएसएस,बगड़, संजय सिंह, मैनेजर ऑरिक मोटर्स, झुंझुनूं, डूंगर सिंह, संस्थान के पूर्व प्रशिक्षणार्थी एवं प्रोपराइटर हेमंत मोटर, सुल्तान रहे।

अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस व व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष कार्यक्रम की थीम अलग होती है इस वर्ष की थीम है ” इट्स ऑल इन द माइंड” अर्थात सब कुछ आपके दिमाग में है जो व्यक्ति अपने मन में कुछ करने की ठान लेगा उसके लिए सभी काम आसान हो जाते हैं। इससे पूर्व अतिथिगणों ने संस्थान की कार्यशालाओं व मॉडलों का अवलोकन कर गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण व सुसज्जित कार्यशालाओ की प्रशंसा करते हुए विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियो को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वितरित किए। बगड़ आईटीओटी प्राचार्य, कुंभाराम ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर तीनों संस्थानों के प्रशिक्षणार्थी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button