चुरूताजा खबरराजनीति

राष्ट्रवादी मंच ने पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर जताई खुशी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवादी मंच की ओर से रविवार को रोड़वेज बस स्टैंड पर भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा होने पर मंच संयोजक अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई । इस अवसर पर मंच संयोजक अरविंद इंदौरिया ने भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी के पथ प्रदर्शक श्रद्धेय आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है, इनका संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा तथा समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है । जनसंघ से लेकर राम मंदिर आंदोलन व भाजपा की उत्कर्ष यात्रा में सर्वाधिक योगदान लालकृष्ण आडवाणी का रहा है ।पार्षद रामकिशन माटोलिया ने कहा कि वरिष्ठ नेता आडवाणी ने अपने राजनीतिक कौशल से भारत के भविष्य की नींव रखी और राष्ट्र निर्माण में जूट कर इदम् न मम की संकल्पना से कार्य किया । इस अवसर पर मंच सह संयोजक मोहनलाल बबेरवाल, शंकरलाल कम्मा, युवा नेता नवल महर्षि, भरत सैनी, हनुमान बारवाल, पूर्व पार्षद संजय जांगिड़, दल्लू सिंह लूंछ, अनूप पीपलवा, नारायण दायमा, मनोज हारित, संजय सारस्वत, भगवती प्रसाद चोटिया, अनिल शर्मा, संतोष कुमार जोशी, आशकरण प्रजापत, रवि वर्मा, किशन जोशी, सूरज प्रजापत, शिवदान सीमार, पवन शर्मा, जगदीश सीमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button