झुंझुंनू, यमुना जल समझौते को लागू करने, यमुना नहर की बनी डी पी आर की मंजूरी देने व हरियाणा तथा राजस्थान में एम ओ यू करने की मांग को लेकर यमुना जल महासंघर्ष समिति झुंझुंनू की तरफ से कल 5 फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर धरना देकर ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित कर राज्य के मुख्यमंत्री को भेजकर मांगों पर अविलंब कार्यवाही की मांग की जावेगी । कल के धरना कार्यक्रम तथा आगामी 12 फरवरी की रैली को सफल बनाने के लिए जिले भर में टोलियां प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। झुंझुंन विधान सभा क्षेत्र में फूलचंद ढेवा,शीशराम कामरेड, विजेंद्र लांबा,निकिता शर्मा व सुरेश महला नवलगढ विधान सभा क्षेत्र कैलाश यादव, मदन यादव, आशिष पचार, गिरधारीलाल महला व दीपक रणवा उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र मूलचंद खंरिंटा,विधाधर गिल, कुरङाराम जाखङ, विधाधर ओलखा,अजय तसीङ व महताब सिंह खेतङी विधान सभा क्षेत्र रामचंद्र कुलहरि,बजरंग सिंह चारावास, होशियार सिंह, इंद्राज सिंह चारावास, अभय सिंह, अमर सिंह चाहर, रोतास काजला,रविंद्र पायल, विष्णु नायक, निरंजन सैनी,सुमेर सिंह कसाणा,व उम्मेद सिंह मान सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र ओमप्रकाश झारोङा,रामोतार धोलिया,मनफूल सिंह, हरी सिंह वेदी,रामकुमार यादव, विधाधर गर्सा,रामचंद्र नेहरा,राजेश बिजारणिया,बजरंग बराला,व जयपाल बसेरा,पिलानी विधान सभा क्षेत्र शेर सिंह नेहरा,बजरंग लाल नेहरा,निहाल सिंह रणवा,रामोतार शर्मा,रवि व मनिंदर थालौर मंडावा विधान सभा क्षेत्र गोकूलचंद सोनी,सुमेर सिंह बुडानिया,महीपाल पूनियां,अरविंद गढवाल, रामचंद्र टोडरवास, सचिन चौपङा,अनिश धायल व विनोद गिल ग्राम ग्राम जाकर 12 फरवरी को झुंझुंनू रैली में भाग लेने का न्यौता दिया । यमुना जल महासंघर्ष समिति झुंझुंनू सभी सरपंचों से अपील की है कि कल ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित कर यमुना नहर की शेखावाटी के लिए बनी 31000 करोङ रुपए की डी पी आर की स्वीकृति व राजस्थान तथा हरियाणा के बीच एम ओ यू करवाने की मांग मुख्यमंत्री से करवायें ।