एनसीसी अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया
झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने शुक्रवार देर शाम को कैंडल मार्च निकाला। एनसीसी अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि आठ दिसंबर को हुई दुर्घटना में हमने सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी, अन्य सैन्य अधिकारियों समेत कई बहादुर सैनिकों को खो दिया। 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी चूरू के मार्फत मिले एनसीसी मुख्यालय के निर्देशानुसार श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की एनसीसी सब यूनिट के एनसीसी कैडेट्स इन बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस कैंडल मार्च में जेजेटी यूनिवर्सिटी के सीनियर डिवीजन के 42 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। एनसीसी कैडेट्स का यह कैंडल मार्च शाम 6:30 बजे झुंझुनू कलेक्ट्रेट से शुरू होकर शहीद स्मारक तक निकाला गया। मार्च का नेतृत्व एनसीसी सब यूनिट के अंडर ऑफिसर अंकित ढाका, रोहन शर्मा एवं नितिन ने किया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत, वीर भूमि झुंझुनू से शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव, अजमेर से शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिन्द्र सिंह समेत सभी शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी डॉ अरुण कुमार, पीआई स्टाफ कैप्टन जय सिंह, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सुरेन्द्र खीचड़, डॉ विनोद महरिया, कपिल जानू, शशिकांत वर्मा, आदि मौजूद रहे।