स्वच्छ भारत दिवस और पुनीत सागर अभियान के तहत
झुंझुनू, भारत सरकार के पुनित सागर और अमृत सरोवर अभियान के तहत एनसीसी जयपुर ग्रुप के निर्देशानुसार 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी चुरू के अंर्तगत सब यूनिट श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय कैडेट कोर के एनसीसी कैडेट्स ने जलस्रोतों की स्वच्छता के लिए कार्यक्रम संचालित किया। चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला की प्रेरणा से संचालित इस अभियान के बारे में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरूण कुमार ने कैडेट्स को अभियान के बारे में जानकारी दी और परम्परागत जलस्रोतों की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा कि ये सरोवर, पोखर आदि पानी के स्रोत हमारी धरोहर है और इनकी उपयोगिता बनी हुई है, आने वाली पीढियों के लिए भी इस धरोहर का उपयोग बना रहेगा।
प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि इस अभियान द्वारा एनसीसी के कैडेट्स जहां लोगों को स्वच्छता, जल की शुद्धता और आमजन की संवेदनशीलता को जाग्रत कर रहे है, वहीं राष्ट्रीय स्वच्छ भारत कार्यक्रम में भी सहयोगी बन रहे हैं। इस अवसर पर कैडेट्स ने एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ अरूण कुमार के नेतृत्व में श्रमदान करके बिरमी गांव में स्थित सरोवर और आसपास के क्षेत्र में सफाई की। उन्होंने अनावश्यक झाड़ियों और घासफूस को हटाया और कचरे को साफ किया। इसी तरह तालाब के अंदर के हिस्से को भी स्वच्छ बनाया। इस अवसर पर कैडेट्स ने मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का आमजन को संदेश भी दिया।इस अवसर पर श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के संपदा निदेशक इंजि बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ मधु गुप्ता, डॉ अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी और ईएसएम ऑनरेरी कैप्टन जयसिंह समेत 26 एनसीसी कैडेट्स ने इस अभियान में हिस्सा लिया।