25 अक्तूबर को होगा शिक्षक भवन का उद्घाटन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सोमवार स्थानीय शिक्षक भवन में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक सभाध्यक्ष रामचंद्र ऐचरा की अध्यक्षता में हुई। ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल पूनिया और ब्लॉक मंत्री भोजराज शर्मा ने बताया की बैठक में दिनांक 25 और 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन रतनगढ़ में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही राजस्थान की किसी भी ब्लॉक मुख्यालय स्थित सबसे बड़े शिक्षक भवन का उद्घाटन भी शैक्षिक सम्मेलन के साथ ही 25 अक्तूबर को करना तय किया गया। बैठक में सदस्यता अभियान को 15 अक्तूबर तक पूरा करने, ब्लॉक के सभी शिक्षकों तक सम्मेलन और उद्घाटन कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र भिजवाने,मेहमानों को आमंत्रित करने और अन्य कार्यों के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर टीमों का गठन किया गया और जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक को प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण, प्रांतीय प्रतिनिधि खींवाराम ख्यालिया, जिला संयोजक सुरेंद्र सीगड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल मुंदलिया,जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर लाल मीणा,संयोजक बजरंग बिस्सू ,संयुक्त मंत्री प्रकाश चौधरी,रमेश महला,महेंद्र जांगिड़,रूपेश चौधरी उपस्थित थे।