मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया
झुंझुनू, अंबेडकर भवन झुंझुनू में मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की एक आवश्यक बैठक भागीरथ नेमीवाल की अध्यक्षता में हुई। संस्थान के मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान शाखा झुंझुनू का वार्षिक महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को होने वाला था जिसे अपरिहार्य कारणों से आगे दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे अंबेडकर पार्क झुंझुनू में करने का निर्णय लिया गया। जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि सम्मेलन में झुंझुनूं जिले के सभी अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2021–22 में सेकेंडरी एवम् सीनियर सेकेंडरी में 75 प्रतिशत अंक,स्नातक व स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत, आईएएस,आरएएस,नीट,आईआईटी सहित राजकीय सेवा में चयन होने वाले छात्र-छात्राओं व भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी अपनी योग्यता के प्रमाण पत्र 25 अक्टूबर तक जिला कार्यकाणी या ब्लॉक कार्यकाणी के पास जमा करवा देवें। जिससे रजिस्ट्रेशन किया जा सके।सम्मेलन में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में कप्तान भाताराम,संपत बारूपाल,सत्यवीर काला, भागीरथ नेमीवाल,सुरेंद्र कड़वासरा,हरिराम पिपरालिया,मदनलाल गुडेसर,राजेश बजाड,धर्मपाल शीला,राजेश हरिपुरा,सीताराम बास बुडाना,एडवोकेट तेजवीर सिंह,सीताराम सेवदा,भगवाना राम तंवर, शेरसिंह करोल उपस्थित रहें।