लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] चोमू में आयोजित वाल्मिकी समाज क्रिकेट मैच में नेछवा टीम ने शानदार खेल का खेल का प्रदर्शन करते हुए रीगस की टीम को हराकर बना विजेता बनी। टूर्नामेंट में जयपुर सीकर नागोर की दर्जनों टीमों ने भाग लिया । इस अवसर पर गोविन्द जेदिया (संयुक्त सचिव कांग्रेस सेवादल सीकर) व वाल्मिकी समाज नेछवा के युवाओं ने डीजे की धुन पर टीम के नेछवा आगमन पर स्वागत किया ।