चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के दूधवाखारा थाना इलाके के करणपुरा गांव में घर में प्लग लगाते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई। करंट लगने के बाद गंभीर हालत में परिजन महिला को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया।दूधवाखारा थाने के हेड कॉन्स्टेबल रोहताश ने बताया कि करणपुरा निवासी भगवानाराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी भाभी भंवरी देवी उम्र (42) पत्नी भागीरथ प्रसाद घर में बिजली का प्लग लगा रही थी। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और बेहोश हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने भंवरी को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भंवरी को मृत घोषित कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल रोहताश ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।