चुरूताजा खबरहादसा

सडक़ हादसे में दिव्यांग व्यक्ति की दर्दनाक मौत

गांव बोबासर प्याऊ के पास एन.एच. 52 पर

सुजानगढ़, निकटवर्ती गांव बोबासर प्याऊ के पास एन.एच. 52 पर बुधवार दोपहर में हुए सडक़ हादसे में एक दिव्यांग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक की मौत के बाद लोगों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया कि जिस डंफर से दिव्यांग की स्कूटी को टक्कर लगी, वह डीटीओ का गार्ड नशे की हालत में चला रहा था, जिसके कारण हादसा हो गया। वहीं डीटीओ कार्यालय के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि मैंने इस गाड़ी का टैक्स बकाया व ओवरलोड होने के कारण चालान किया था और गार्ड को चालक के साथ डंफर में बिठाकर भेजा था, ताकि वाहन को डीटीओ कार्यालय पर खड़ा किया जा सके। वहीं आरोपी गार्ड ने बताया कि मैंने कभी वाहन नहीं चलाया है और मुझे वाहन चलाना आता भी नहीं है और न ही मैं वाहन चला रहा था। इसी दौरान अपने ग्रामीण दौरे पर चल रहे सामाजिक न्याय मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का काफिला भी वहां से गुजरा तो लोगों ने मंत्री को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डीटीओ कार्यालय वाले रोज-रोज ट्रकों से वसूली के चक्कर में सडक़ पर खड़े हो जाते हैं और हादसे हो जाते हैं। वहीं मंत्री ने सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार व आम लोगों की पूरी बात सुनी और नियमानुसार कार्यवाई का आश्वासन दिया। इस दुर्घटना में बजरी से भरा ट्रक सडक़ पर पलट गया तो स्कूटी पर सवार दिव्यांग शेरसिंह पुत्र जसवंतसिंह निवासी वार्ड न. 2 सुजानगढ़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा गणेश पुत्र बीरमाराम भोमपुरा घायल हो गया, जिसको लोगों ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों द्वारा जिस गार्ड पर शराब के नशे में होने के आरोप लगाये गये, उसे पुलिस थाने ले आई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button