उदयपुरवाटी अस्पताल में सीएमएचओ ने दिया साफ-सफाई की कमी को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश
उदयपुरवाटी. कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार बीसीएमओ डॉक्टर मुकेश भूपेश ने बताया कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत तथा आरसीएचओ डॉक्टर विशाल सिंह ने लेबर रूम, आईपीडी, ओपीडी, इमरजेंसी, टीकाकरण, इंजेक्शन रूम, दवा वितरण केंद्र, जांच कक्ष सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जहां पर कमियां पाई गई उनको अति शीघ्र दूरस्थ करने के मौके पर ही अस्पताल प्रभारी डॉक्टर मनोज सैनी को आवश्यक निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉक्टर गहलोत ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई की कमियों को दूरस्थ करने की दिशा निर्देश दिए। इसके बाद शहर में आंगनवाड़ी केंद्र पर हो रहे टीकाकरण केंद्र को भी आरसीएचओ डॉक्टर विशाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, सहायक लेखा अधिकारी विजयपाल गोठवाल, एमपीडब्ल्यू मुरारीलाल, आनंद सहित मेडिकल विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।