ताजा खबरशिक्षाशेष प्रदेश

नीट व जेईई अभ्यर्थियों के लिये स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

निर्धारित सिटी में परीक्षा केंद्र होने से रेलवे को देनी पड़ेगी राहत

श्रीगंगानगर, आगामी सितंबर माह में होने जा रहीं जेईई और नीट परीक्षाओं को लेकर श्स्टूडेंट स्पेशलश् ट्रैनों के संचालन की मांग उठाई गयी हैं। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर इसके लिये कम किराये वाली ट्रेनों का संचालन तय करने की मांग उठाई हैं। शर्मा के अनुसार इन परीक्षाओं के लिये भले ही परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की बात कही जा रही हैं, लेकिन ये केंद्र पूर्व की तरह कुछ खास नगरों में बनाये गये हैं। ऐसे में ट्रेनों के अभाव में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिये यह महंगा साबित होगा। उन्होंने कहा कि 22 मार्च से बन्द पड़ी ट्रेनों के शुरू न होने के चलते या तो अभ्यर्थियों को निजी वाहनों या बसों के महंगे सफर का सहारा लेना पड़ेगा। इससे उन अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है। कोरोना काल के चलते इस समय अनेक परिवारों की आर्थिक हालत पहले से ही बिगड़ी हुई हैं, दूसरी तरफ रेल से ज्यादा खतरनाक बसों में यात्रा करना होगा क्योंकि बसों में निर्धारित से ज्यादा सवारियां बैठेंगी और देशभर में लाखों की तादाद में विद्यार्थी यह दोनों परीक्षाएं देंगे। ऐसे में रेल ही सबसे अच्छा सुरक्षित यात्रा विकल्प साबित हो सकता। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने भावी डाॅक्टरों व इंजीनियर की इस समस्या की ओर ध्यान नही दिया हैं। उधर दूसरी ओर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर अपना रुख साफ किया है। एनटीए ने परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया है। एनटीए ने मंगलवार शाम को ताजा गाइडलाइन्स जारी करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्राता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। एनटीए ने कहा कि जेईई की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच होंगी और नीट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button