झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

नेहरा को शिक्षा रत्न अवार्ड

झुंझुनू जिले के इंजीनियर संदीप नेहरा को शिक्षा रत्न अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा दिया गया है। उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है। ज्ञात रहे कि संदीप नेहरा ने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़कर ग्रामीण अंचल देवलावास में नोबल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना 2003 में की थी । तब से लेकर आज तक हजारो अनाथ और गरीब बच्चों को नेहरा निशुल्क पढ़ा चुके हैं। वर्तमान में स्कूल में सैकड़ों अनाथ, गरीब और दिव्यांग बच्चे निःशुल्क पढ़ रहे हैं। समारोह में देश के 21 शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया है। जिसमे संस्थान के ही एक अन्य शिक्षक रामदेव सिंह को भी सम्मानित किया है। अवार्ड मिलने पर नोबल स्कूल में मिठाइयां बांटकर तथा नोबल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉम्पिटेटिव एग्जाम चिड़ावा में आतिशबाजी करके खुशिया मनाई। संक्षिप्त कार्यक्रम में निदेशक नवीन चौधरी, व्यवस्थापक अजय यादव, बॉयज छात्रावास अधीक्षक रविंदर चौधरी ,सरस्वती बालिका छात्रावास निदेशक सरिता चौधरी , रामपाल जाट, श्याम सूंदर, नीरज, हवलदार शिवलाल सहित स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button