अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू कलेक्ट्रेट परिसर में किया सामूहिक श्रमदान

आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक श्रमदान किया गया। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि कलेक्टे्रट परिसर हमेशा साफ-सुथरा रखने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने श्रमदान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर के पोर्च में झाडू लगाकर साफ किया। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों में कार्मिकों द्वारा सामूहिक श्रमदान के तहत साफ-सफाई की गई। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित खाली जगह में पार्किंग एवं आने जाने के लिए रास्ते को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। परिसर की सड़कों पर जम रही मिट्टी को हटाकर सड़क को स्वीपर मशीन से साफ किया गया। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि परिसर में अलग-अलग स्थान पर डस्टबिन रखवाए जाएं। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे टूटे हुए नल तथा वहां स्थित वॉटर कूलर के आरओ को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टे्रट के आस-पास के क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करके वाहनों के लिए एक लाईन खींची जाए ताकि वाहनों को सही तरीके से लगाया जा सके। सामूहिक श्रमदान में जिला सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीना, सीटी सीईओ ममता सारस्वत, नगर परिषद आयुक्त विनयपाल, नगर परिषद के अली हसन, अभिभाषक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाम्बू, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button