चुरूताजा खबर

नवजात बालिका को छोड़ा अस्पताल के पालना गृह में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के गर्वमेंट जालान अस्पताल के पालना गृह में बुधवार सुबह करीब दस बजे कोई अज्ञात नवजात बालिका को रख गया। अलार्म बजने पर अस्पताल प्रशासन ने पालना गृह में जाकर देखने पर नवजात बालिका बिलखती हुई मिली। अस्पताल प्रशासन ने तुरन्त बालिका को शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाया। नवजात की स्थिति सही नहीं होने पर उसे चूरू के डीबी अस्पताल के मातृ शिशु इकाई के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात नवजात बालिका का वजन दो किलो दो ग्राम है। प्रथम दृष्टया नवजात की स्थिति सामान्य है। नवजात के शरीर का तापमान सामान्य है। भूख के कारण नवजात रो रही है। इसलिए मदर मिल्क बैंक से दूध मंगवाकर उसको पिलाया जाएगा। फिलहाल नवजात बालिका स्वस्थ है। अभी उसको बुखार व सर्दी जैसी कोई भी तकलीफ नहीं है। इसके अलावा नवजात की जांच करवाई जा रही है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कह सकते है।उन्होंने बताया कि नवजात का प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया गया है। अस्पताल की यशोदा फिलहाल इसकी देखभाल कर रही है।

Related Articles

Back to top button