खेतड़ी नगर, नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (नीफ्टू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार दोपहर तीन बजे नई दिल्ली के एमपी क्लब एंड केंटीन, साउथ एवेन्यू एरिया प्रेसिडेंटस एस्टेट में हुई। बैठक की अध्यक्षता एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल ने की। इस मौके पर सांसद लोकसभा अरूण कुमार, पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर मुख्य आतिथ्य के रूप मे मौजूद थे। मुख्य महामंत्री सुभाष मलगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 31 दिसंबर सोमवार को केंद्रीय श्रमिक संघों का महासंघ सम्मेलन है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया की एक जनवरी 2019 से एचएमकेपी तथा एनएफआईटीयू मिलकर सरकार एंव निजी मालिकों की श्रम विरोधी नितियों के विरोध में देश भर में आंदोलन करने का निर्णया लिया। बैठक में 18 राज्यों के करीब 300 पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह जानकारी नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (नीफ्टू) के प्रदेश महामंत्री राजकुमार बाडेटिया ने दी।