रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.एम.) झुंझुनू अल्का विश्नोई ने, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के संदर्भ में झुंझुनू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी यशवर्धन िंसंह को मंगलवार को नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी द्वारा हर रोज विभिन्न गांवों में आमसभाओं का बिना अनुमति आयोजन किया जा रहा है। उनके द्वारा 26 नवम्बर को चनाना एवं निजामपुर गांवों में बिना अनुमति के सभा की गई थी, जिनमें डी.जे., माईक, बैनर, कुर्सियां इत्यादि का बिना किसी अनुमति के उपयोग किया गया है, जो कि धारा 144 सीआरपीसी, राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम 1963 व नियम 1964 तथा ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 के प्रावधानों एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। रिटनिर्ंग अधिकारी ने निर्दलीय प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तक रिटनिर्ंग अधिकारी कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।