रिटर्निग अधिकारी झुंझुनू अल्का विश्नोई ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झुन्झुनू के निर्दलीय प्रत्याशी निषीत कुमार उर्फ बबलू चौधरी को आदर्श आचार संहिता उल्लधंन एवं राजकार्य में बाधा कारित करने के संबंध में मंगलवार को नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार निषीत कुमार द्वारा प्रतिदिन विभिन्न गांवों मंंेआम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें नियमानुसार आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु गठित विभिन्न दलों द्वारा निगरानी हेतु वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाई जाती है। 26 नवम्बर को ग्राम समसपुर में आयोजित सभा के दौरान विधानसभा क्षेत्र झुन्झुनू की वीएसटी द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जा रही थी जिसे निषीत कुमार द्वारा वीडियोग्राफी में रूकावट पैदा करके वीडियोग्राफी बंद करवा दी गई। यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं राजकार्य में बाधा की श्रेणी में आता है। रिटनिर्ंग अधिकारी ने इस संबंध में निषित कुमार को नोटिस जारी कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने एवं राजकार्य में बाधा कारित करने बाबत अपना स्पष्टीकरण रिटर्निग अधिकारी झुंझुनू कार्यालय में 29 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध आर.पी. एक्ट 1951 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जावे।