चिकित्सासीकर

निजी अस्पताल की लापरवाही से आईसीयू में बच्चे की मौत का आरोप

रींगस कस्बे के

रींगस [ अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के धायल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रविवार रात को अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते आईसीयू में अरणिया निवासी 4 माह के बच्चे की मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी खड़ा कर दिया। बच्चे के पिता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे कस्बे के धायल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बच्चे को दिखाने के लिए लाए थे चिकित्सकों ने बच्चे के निमोनिया बताकर आईसीयू में भर्ती कर लिया। रात करीब 1 बजे आईसीयू के केयरटेकर ने बच्चे के इंजेक्शन लगाया जिसके बाद सुबह 7 बजे चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि आपका बच्चा खत्म हो गया है। बच्चे के पिता ओमप्रकाश के द्वारा इलाज में लापरवाही व समय पर सार संभाल नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया तो अस्पताल के कार्मिकों द्वारा ओमप्रकाश के साथ हाथापाई की गई साथ ही स्टिक मंगवाने और पुलिस को बुलाने की धमकी दी गई। ओमप्रकाश की सूचना पर अरणियां गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एचएस धायल का कहना है कि अचानक बच्चे की मौत डाउन सिंड्रोम की वजह से हो जाती है। हॉस्पिटल के कार्मिकों द्वारा स्टिक मंगवाने व धमकी देने के बारे मे उन्होंने मना किया है।

Related Articles

Back to top button