सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] पिछले दो तीन महीने से सीकर लोहारू फोरलेन सडक़ का कार्य निर्माणाधीन है जिसके चलते ठेका लेने वाली कंपनी के जीसीबी, डंफर सहित अन्य मशीने दिनभर सडक़ पर दौड़ती रहती है। कंपनी के कई जेसीबी चालक गांव के अंदर भी वाहनों को तेज गति व लापरवाही से चलाकर ले जाते है। सडक़ किनारे सरकारी स्कूल होने व गांव का आवागमन होने के कारण हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। गुरूवार को पिलोद गांव में एक जेसीबी चालक तेज गति से जेसीबी को चलाकर ले जा रहा था। जिसके चलते राहगीर बाल बाल बचा जब ग्रामीणों ने उसको समझाने की कोशिश की तो उल्टा ग्रामीणों से उलझने लगा। पुलिस व प्रशासन को ऐसे चालकों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आकस्मिक हादसों से बचा जा सके।