शिमला[अनिल शर्मा ] राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय सोहली मे गुरूवार को नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 9 वीं मे अध्ययनरत 13 छात्राओं को सरपंच ओमप्रकाश यादव ने साईकिल प्रदान की। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य यादराम दहीया ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य यादराम दहीया ने योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। तथा कहा कि राज्य सरकार सरकारी विधालयों मे अध्ययन करने वाली छात्राओं को साईकिल, पुस्तक, छात्रवृति आदि नि:शुल्क उपलब्ध करवाती है। इसलिए हमे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल मे पढाना चाहिए। इस अवसर पर विजय सोनी, यादराम आर्य, सुभाष शर्मा, मुकेश देवी, निशा, अशोक कुमार, संतकुमार, नितिन ग्रामसेवक, विक्रम यादव, पंचायत सहायक राजेश शर्मा, विरेन्द्र कुमार, आकांक्षा यादव आदि मौजूद थे।