सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे से गुजर रहा सीकर लोहारू फोरलेन हाईवे ठेकदार की लापरवाही के चलते आए दिन होने वाले सडक़ हादसों का कारण बन रहा है इन हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। पिछले सालभर से सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा लेकिन कहीं पर भी सडक़ निर्माण कार्य को इंगित करता कोई बोर्ड नजर नही आ रहा जिससे रात के समय वाहन चालक भ्रम की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। समस्या को लेकर बार-बार मीडिया में समाचार प्रकाशित हुए लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। मंगलवार रात को श्रद्धालुओं से भरी कार पलटने से उसमें सवार चार श्रद्धालु घायल हो गए। एम्बुलेंस पायलट मनेन्द्र व ईएमटी कमल ने बताया दिल्ली से खाटुधाम बाबा श्याम के दर्शन के लिए आई20 कार में सवार होकर जा रहे राकेश(40)गिरीराज(26)अनीष(13) व अमृता (22) रात करीब ढ़ाई बजे पिलोद से कासनी के बीच क्षतिग्रस्त सडक़ पर कार पलटने से घायल हो गए। सुचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से गिरीराज की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।