झुंझुनूताजा खबर

नकली घी प्रकरण की जांच बदलवाने के साथ आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठाई

आदर्श समाज समिति इंडिया के संरक्षक मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में

सूरजगढ़, आज बृहस्पतिवार को आदर्श समाज समिति इंडिया के संरक्षक मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में जयपुर रेंज के आईजी एस. सेंगाथिर को ज्ञापन भेजकर सूरजगढ़ में नकली देसी घी के मामले में आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने की मांग के साथ प्रकरण की जांच जिले से बाहर करवाने की मांग उठाई है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि आईजी साहब को ज्ञापन भेजकर कर अवगत करवाया गया है कि झुंझुनू जिले के कस्बा सूरजगढ़ में कई वर्षों से नकली देसी घी का व्यापार बड़े पैमाने पर हो रहा है। बड़े-बड़े व्यापारी नकली घी के व्यापार में सलंग्न हैं। जो जिले के कई शहरों के अलावा हरियाणा राज्य तक नकली घी की सप्लाई करते हैं। क्षेत्रवासियों को देसी घी के नाम पर जहर खिलाया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य और मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। धार्मिक कार्यक्रमों, सवामणी और शादी विवाह में हलवाईयों के माध्यम से भी नकली देसी घी का कारोबार बड़े स्तर पर किया जा रहा है। नकली घी खाने से क्षेत्र के लोग भयानक बीमारियों से ग्रस्त हो गए हैं। गत दिनों जिला स्पेशल टीम क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस ने सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड 10 में नकली देसी घी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। जहां से पुलिस ने कई लाखों का तैयार माल जप्त किया व नकली घी बनाने के काम में लिए जाने हार्पिक, फिनाइल सहित अन्य जहरीले सामान की जब्ती कर आरोपी नरेश गुड़गुड़ी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की निशानदेही पर सूरजगढ़ मंडी के व्यापारियों की दुकानों पर भी छापा मारा गया। जहां से बड़ी मात्रा में नकली देसी घी ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने कई व्यापारियों के नाम उजागर किये थे। लेकिन नकली घी के काले कारोबार में लिप्त व्यापारियों को नकली घी को छुपाने का मौका मिल गया। जिसकी वजह से उनको बचने का मौका मिल रहा है। आरोपी के बही खातों में बहुत से व्यापारियों के नाम भी मिले हैं. आरोपी ने स्वीकार किया है कि हमारे यहां से बहुत से व्यापारियों को नकली देसी घी की सप्लाई होती थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी काले कारोबारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध नकली देसी घी की फैक्ट्री में महीने में करोड़ों का माल तैयार होता था। एक मंदिर में गोदाम बना रखा था जहां से नकली देसी घी की सप्लाई होती थी। अवैध नकली घी की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को मालूम हुआ कि सूरजगढ़ मंडी के व्यापारियों द्वारा हमें देसी घी के रूप में जहर खिलाया जा रहा है। मामला उजागर होने के बाद क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य और भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। लॉक डाउन की वजह से क्षेत्रवासी अपना आक्रोश व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। अन्यथा काले कारोबारियों के खिलाफ अब तक बहुत बड़ा आंदोलन हो सकता था। क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हुआ है। ज्ञापन के माध्यम से जघन्य अपराध में शामिल मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले काले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। इसके अलावा प्रकरण की जांच जिले से बाहर किसी अन्य सक्षम अधिकारी से करवाने की मांग उठाई गई है।

Related Articles

Back to top button