चिकित्साताजा खबरसीकर

एनएम कविता यादव ने तीन लोगों को दी जिंदगी

निमेडा सब सेंटर पर कार्यरत एएनएम कविता यादव के निधन पर हार्ट, किडनी की दान किए

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने पुष्पच्रक अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सीकर, अंगदान, महादान है। इसको साबित किया है निधन होने पर उनकी इच्छा के अनुसार कविता यादव के परिजनों ने। सीकर के वार्ड नंबर 47 में सैनी नगर में रहने वाली कविता यादव चिकित्सा विभाग में एएनएम के पद कार्यरत थीं और दांता ब्लॉक के नीमेडा सब सेंटर पर कार्यरत थीं। उनके निधन पर परिजनों ने उनके हार्ट और किडनी आदि अंग दान कर तीन लोगों को नया जीवन दिया है। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने शुक्रवार को उनके सीकर के वार्ड 47 स्थित घर पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवगंत आत्मा का शांति तथा परिजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने परिजनों ढाढस बंधाया और उनके अंग दान के फैसले पर उनकी पीठ थपथपाई।

परिजनों ने बताया कि 21 मई को कविता को सिर दर्द की शिकायत होने पर वे उनको सीकर के श्री कल्याण अस्पताल लेकर गए। वहां उनकी एमआरआई की जांच करवाई गई, जिसमंे ब्रेन संबंधी तकलीफ होने पर उनको जयपुर रैफर कर दिया गया। इस पर परिजन उनको जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। वहां से उनको सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर किया गया। एसएमएस अस्पताल में उनकी जांच कर उपचार शुरू किया गया। वहां चिकित्सकों से उनको वे ब्रेन डैड घोषित कर दिया।

इस पर कविता के पति छोटेलाल यादव व बेटे अमित यादव ने अंग दान करने का फैसला लिया, ताकि कविता के अंगों से दूसरे लोगों को जीवनदान मिल सके। यह इच्छा होने उन्होंने चिकित्सकों को बताई। इस पर एसएमएस अस्पताल में 25 मई को उनके हार्ट और दोनों किडनी निकाली गई। इसके बाद परिजन शुक्रवार 26 मई को दाह संस्कार के लिए शव को लेकर सीकर आए और उनका दाह संस्कार किया।

Related Articles

Back to top button