ताजा खबरसीकर

सैनिटाइज करवा कर बांटे मास्क

कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

रींगस,[ अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के युवाओं द्वारा अनूठी पहल करते हुए बजरंगबली युवा क्लब के तत्वावधान में लोगों के हाथों को सैनिटाइज करवाकर मास्क बांटे। क्लब के अध्यक्ष अमित कुमावत ने बताया कि बजरंगबली युवा क्लब के द्वारा 500 मास्क वितरित किए गए साथ ही लोगों को अपने परिजनों को भी मास्क लगवाने व स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया। मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रींगस पुलिस थाने से थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अस्पतालों, मंदिरों, सरकारी दफ्तरों, दुकानों, होटलों आदि पर मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर पार्षद अमित शर्मा, सुनील बाजिया, असलम मंसूरी, फौजी शंकर सिंह शेखावत, दिनेश गुर्जर, खेमचंद स्वामी, ग्यारसी लाल सैनी, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे। वहीं नगर पालिका द्वारा भी पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के निर्देशन में जमादार रमेश के नेतृत्व में कस्बे के सार्वजनिक स्थानों, सड़क मार्गो, वार्डों की गलियों आदि में दवा छिड़क कर सैनिटाइजेशन करवाया गया। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सीएचसी प्रभारी डॉ चेनाराम चौधरी के नेतृत्व में मरीजों, उनके परिजनों को मौसमी बीमारियों सहित कोरोना से बचाव, लक्षण आदि बताकर जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button