चुरूताजा खबरराजनीति

नोहर, तारानगर व चूरू से निकलेगा नया राष्ट्रीय राजमार्ग – सांसद राहुल कस्वां

चूरू स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से जालंधर, पंजाब तक वाया तारानगर, नोहर, सिरसा बनेगा नया राष्ट्रीय राजमार्ग- 703

चूरू, चूरू सांसद राहुल कस्वां के लगातार मेहनत आखिरकार रंग लाई है। चूरू संसदीय क्षेत्र को एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग मिलने जा रहा है। भारत सरकार ने नए राष्ट्रीय राजमार्ग- 703 का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चूरू से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से शुरू होकर यह नया राष्ट्रीय राजमार्ग चूरू संसदीय क्षेत्र के तारानगर, नोहर से होता हुआ सिरसा-सरदुलगढ़-झुनीर-मानसा-हंडिया-बरनाला-बधनी-मोगा-नकोदर- जालंधर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 तक बनेगा। सांसद कस्वां ने बताया कि विगत वर्षों में हमने इस राजमार्ग के लिये लगातार प्रयास किया है। संसदीय क्षेत्र को यह बहुप्रतिक्षित हाईवे अब मिलने जा रहा है। हमारे तारानगर से होकर पहली बार कोई राष्ट्रीय राजमार्ग निकलेगा। इस राजमार्ग हेतु केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार से अनापत्ति मांगी थी, जिसे हमने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर अनापत्ति जारी करवा दी।

यह राजमार्ग बनने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी दक्षिण भारत तक हो जायेगी, जिसका सबसे बड़ा लाभ चूरू संसदीय क्षेत्र को मिलेगा। नया राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र को बड़े पैमाने पर लाभ देगा। क्षेत्र को आवागमन के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी बड़ा लाभ मिलेगा। ज्ञात रहे कि चूरू-सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग काफी समय से की जाती रही है और पूर्व में इसकी डीपीआर बनाने का कार्य भी हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी जब चूरू आये थे, तब उन्होंने भी यह राजमार्ग निर्माण की बात अपने सम्बोधन में की थी। आमजन की मांग का फलीभूत करने के लिये चूरू सांसद राहुल कस्वां ने अथक प्रयास अवनरत किए और उसी का परिणाम है कि संसदीय क्षेत्र को एक नया राजमार्ग एनएच-703 की सौगात मिलने जा रही है।

Related Articles

Back to top button