जोधपुर डिस्कॉम चूरू वृत्त कार्यालय की ओर से
चूरू, जोधपुर डिस्कॉम चूरू वृत्त कार्यालय की ओर से बिजली कटौती समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम सहित संबंधित अभियंताओं के नंबर जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि चूरू तहसील के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिशाषी अभियंता से 94133 59750, चूरू शहर में धर्मस्तूप, पूनिया कॉलोनी, मोचीवाड़ा, मुख्य बाजार, सफेद घंटाघर क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता 9413359756, धर्मस्तूप से बालिका महाविद्यालय क्षेत्र के लिए 94140 58034, पूनिया कॉलोनी क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियंता 9414058835, मोचीवाड़ा क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियंता 9414058034 व 8949733217, रीको क्षेत्र, जयपुर रोड व सुभाष चौक क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता (शहर द्वितीय) 9413359766, रीको क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियंता 9414095667, जयपुर रोड क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियंता 9413359755, सुभाष चौक क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियंता 9414058841 व 8764507541 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वृत्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 01562 250372 तथा 8764878881 पर संपर्क किया जा सकता है। विद्युत से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतें जोधपुर डिस्कॉम के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6045 पर भी दर्ज कराई जा सकती हैं।