बाघोली, नयाबास में गुरूवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ। चंवरा के मेारिन्डा धाम के कथा वाचक महाराज गजेन्द्र ने नयाबास के शिव मंदिर से पूर्जा -अर्चना के बाद कलश यात्रा को रवाना किया। डीजे के साथ नाचती गाती महिलाए गांव के मार्गो से होती हुई मोबाइल टांवर के पास कथा स्थल पर पहुँची। कलश यात्रा का रास्ते में सरपंच राजेश मीणा, पूर्व सरपंच ग्यारसीलाल व ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। प्रसाद वितरण के बाद संगीतमय कथा का शुभारंभ किया गया। महाराज ने बताया कि संगीतमय रामकथा दोपहर 12 :30 से सांय 4:50 बजे तक प्रतिदिन चलेगी। प्रतिदिन सुबह महाआरती के बाद पूजा व हवन किया जावेगा। सांय सात बजे आरती व कथा समापन पर महायज्ञ व भंडारे का आयोजन होगा। रामकथा में पंडित कुम्माकांत शर्मा उतर प्रदेश द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकिया पेश की जावेगी। कथा में दीपक कुमार बाघोली, नरेश मीणा, राजुराम, जयपाल, अंकित, चिरंजीलाल सहीत सैकड़ौ महिलाए शामिल थी।