शिमला[अनिल शर्मा ] शिमला से रवां जाने वाली सडक अब सडक नही रही वो पानी की झील मे तब्दील हो चुकी है। क्षेत्र मे लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण सडक पर ग्राम रवां मे धर्म कांटे के पास दो दो फिट पानी भरा है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस सडक का निर्माण 10 वर्ष पूर्व किया गया था। लेकिन वर्तमान मे सडक का नामोंनिशान ही मिट चुका है। यह शिमला से खेतडी नगर जाने वाली मुख्य सडक है। तथा लगभग 30 गांवों ढाणियों को जिला मुख्यालय से जोडती है। सडक की हालत खराब होने के कारण वर्तमान मे इस पर कोई भी बस नही चलती है। जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों को पैदल बलाहा या पचेरी जाकर बस पकडनी पड रही है। सडक की हालत इतनी खराब है कि इस पर वाहन चलाना तो दूर की बात रही पैदल चलना भी मुश्किल भरा हो गया है। इस सडक को देखकर यह समझ मे नही आता कि सडक मे गढ्डे हैं या गढ्डों मे सडक। सडक की हालत बद से भी बदतर हो चुकी है। आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना घटित होती रहती है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण अनेक बार अधिकारियों से मिल भी चुके है तथा मुख्यमंत्री के खेतडी नगर प्रवास के दौरान भी ज्ञापन दिया था तथा उन्होने शीघ्र ही सडक के निर्माण का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिला पार्षद सुबेसिहं कबाडी, भाजपा ब्लाँक उपाध्यक्ष रेमेश यादव, युंका जिला महासचिव अनिल शर्मा, एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया, शिमला सरपंच धर्मेन्द्र यादव, रवां सरपंच रेखा जेवरिया, युवा महेश गुर्जर, हजारीलाल, वीरपाल, संजय मीणा, कनवरलाल पंच, शिवभगवान शर्मा आदि ने बताया कि इस समस्या से क्षेत्रवासी तंग आ चुके हें उन्होने चेताया है कि यदि शीघ्र ही सडक का निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो उपखण्ड अधिकारी खेतडी के कार्यालय का घेराव करेंगे तथा शिमला खेतडीनगर मार्ग को जाम करेंगे