झुंझुनूताजा खबर

नए साल पर पिओ दूध खेलो कबड्डी – दिनेश सुंडा की अनूठी मुहिम

एक तरफ खिलाड़ी कबड्डी-कबड्डी खेलेंगे तो दूसरी तरफ उनके लिए गरमागरम दूध की सुविधा होगी। जी, हां नए साल पर दारू छोड़ दूध पीने का संदेश देने के लिए जिला परिषद सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने अनूठी मुहिम शुरू की है। जिसके तहत सोमवार को खतेहपुरा गांव में कबड्डी के मुकाबलों के साथ शाम को दूध की कड़ाही भी चढ़ाई जाएगी। यह घोषणा सुंडा ने रविवार को की। दरअसल शहीद श्रीराम गावडिय़ा की पांचवीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज रविवार को हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा थे। जिन्होंने सबसे पहले शहीद की प्रतिमा को माल्यार्पण किया और इसके बाद दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए उन्हें नशा छोडऩे का संदेश देने के लिए सोमवार को कई जगहों पर दारू छोड़ा, दूध पिओ… शिविर लगाए जाएंगे। लेकिन जब क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में कबड्डी मैच खेलने के लिए और उससे कहीं ज्यादा युवा मैच देखने के लिए खतेहपुरा आएंगे। तो वे एक शिविर खतेहपुरा में भी शाम चार बजे से शुरू करेंगे। जो रातभर चलता रहेगा। इस पहल की सभी ने प्रशंसा की। इससे पहले उन्होंने शहीद वीरांगना घोटीदेवी का सम्मान किया। कार्यक्रम में जेसीटीओ सुनिल जानूं, दीपक, पूर्व सरपंच मोबीलाल मीणा, पूर्व क्रिकेटर परमेश्वर जांगिड़ व डॉ. ओमप्रकाश यादव भी थे। कबड्डी का उद्घाटन मैच सुलताना और आनंदपुरा के बीच खेला गया। जिसमें आनंदपुरा की टीम ने सुलताना की टीम को 29-9 से हराया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा। वहीं सोमवार सुबह से ही रक्तदान शिविर लगेगा। रविवार को आर एंड आर अस्पताल की ओर से दो दिवसीय फ्री चिकित्सा शिविर भी शुरू किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button