चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शनिवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिलेभर में अपने विभाग की जानकारियों व गतिविधियों के सतर्क रहें तथा प्रत्येक गतिविधि उनकी टिप्स पर रहे। योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए जिले की भौगोलिक संरचना व क्षेत्र के बारे में भी पर्याप्त जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि जिले में कहीं से भी पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत न रहें तथा आमजन को आवश्यकतानुसार समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो। गर्मियों के मौसम में आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए बिजली व पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इसी के साथ उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि आयुष्मान भारत योजना में शेष रहे लोगों का आभा आईडी बनाया जाए। इसके लिए अपनी टीम और नेटवर्क का समुचित उपयोग करते हुए डोर टू डोर जाएं और आभा आईडी बनाएं।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिले का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक हो। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजित किए जाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जाए। नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए तथा मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित लागों का आवश्यक रूप से मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाए। इसी के साथ मतदान दलों सहित विभिन्न प्रकोष्ठों में काम करने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां समुचित ढंग से संचालित की जाएं। उन्होंने जिले में 100 दिवसीय कार्ययोजना, मतदान केन्द्र, वलनरेबल व क्रिटिकल बूथ, स्वीप गतिविधियों आदि विषयों के बारे में जानकारी ली।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीसी के जरिए सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए तथा कार्यालयों में पूर्णतया ई-फाइल तरीके से ही फाइलों का निस्तारण किया जाए। जहां तक संभव हो फिजीकल रूप में फाइलों को मूव नहीं किया जाए। उन्होंने फाइल डिस्पोजल व पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य सचिव पंत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया तथा सभी अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उल्लेखनीय कार्य कर सम्पूर्ण देश में राजस्थान को अव्वल लाने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, डीईओ गोविंद सिंह राठौड़, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, डॉ रविन्द्र बुडानिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेश अरविंद ओला, एपीआरओ मनीष कुमार, सीडीपीओ सीमा गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, कॉ-ऑपरेटिव एमडी मदन लाल, पशुपालन सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानिया, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।