चुरूताजा खबर

आपसी समन्वय से काम करें जनता को राहत दें अधिकारी – वंदना आर्य

Avertisement

जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मसलों पर हुआ मंथन,

सदस्यों ने साधारण सभा में रखीं जनसमस्याएं, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों को दिए निर्देश,

सांसद राहुल कस्वां, चूरू विधायक हरलाल सहारण, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, संजय कस्वां, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद सभागार में हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में सांसद राहुल कस्वां, चूरू विधायक हरलाल सहारण, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी सहित जिला परिषद सदस्यों ने क्षेत्र के विकास से संबंधित बिंदुओं पर मंथन किया।

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए और कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि अधिकारी बैठक में हुए विचार-विमर्श और निर्देशों को गंभीरता से लें और यह देखें कि किसी भी विभाग की लापरवाही के कारण आमजन को असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी सामंजस्य से काम करें और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मसलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।

सांसद राहुल कस्वांं ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विद्युत व्यवस्थाओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों की ओर से आने वाले पत्रों, फोन कॉल्स का रिकॉर्ड संधारित करें और उनके द्वारा बताए जाने वाली समस्याओं का समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के कामों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने चूरू क्षेत्र की पेयजल समस्याओं, जल जीवन मिशन के कार्यों के कारण टूटी सड़कों को दुरुस्त करवाने सहित विभिन्न मसलों की ओर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनी की गड़बड़ी या बैंक की लापरवाही का नुकसान किसान को नहीं होना चाहिए।

विधायक नरेंद्र बुडानिया ने तारानगर क्षेत्र की पेयजल एवं बिजली आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारियों को अधिक समन्वय व सक्रियता के साथ काम कर आमजन को राहत देनी चाहिए। उन्होंने तारानगर उप जिला अस्पताल के निर्माण कार्य तथा व्यवस्थाओं को लेकर सुधार की जरूरत बताई।

सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि आमजन के राजस्व से संबंधित छोटे-छोटे प्रकरण कार्मिकों की लापरवाही के कारण लंबे समय तक लंबित रहते हैं, इसमें सुधार होना चाहिए। उन्होंने सड़कों के निर्माण में अनावश्यक मोड़ दिए जाने से होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।

सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने क्षेत्र के विकास कार्यों एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की और कहा कि मानसून के दौरान होने वाले पौधरोपण कार्यों में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पौधे सर्वाइव कर सकें।

रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने रेवेन्यू से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया और बिजली कटौती से आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए व्यवस्थाओं में सुधार पर बल दिया। गोदारा ने किसानों की अनाज तुलाई के लंबित भुगतान की चर्चा कर राजफैड द्वारा जारी आदेश की जानकारी देते कहा कि किसानों का लंबित भुगतान यथाशीघ्र करवाया जाए, जिस पर जिला कलक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिनों में प्रकरण का समुचित निस्तारण करें।

उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि जन समुदाय से जुड़ी योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार होना चाहिए।

बैठक में चूरू प्रधान दीपचंद कस्वां ने फसल बीमा, पेयजल, ऊर्जा, चिकित्सा और ग्रामीण विकास से जुड़े बिंदुओं पर बेहतर ढंग से काम करने की जरूरत बताई।

तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने विभिन्न मसलों की ओर ध्यान आकर्षित किया और पेयजल, बिजली आदि से जुड़ी बुनियादी समस्याओं की ओर से ध्यान आकर्षित किया।

जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग ने भुखरेड़ी ग्राम सहकारी समिति के कर्मचारी के उपस्थित नहीं मिलने की बात रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को समुचित जांच करवाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सदस्यों ने मांग रखी कि अतिरिक्त चार्ज वाले कर्मचारियों के कार्य के नियुक्ति स्थानों का अलग-अलग समय निर्धारित करें। सिहाग ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि बढाने, विभिन्न मॉडल तालाबों के निर्माण में कथित अनियमितता की जांच करने की जरूरत बताई।

जिप सदस्य विमला कालवा ने खरतवासिया ग्राम पंचायत के ढाणा पट्टा सात्यूं में खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि के नामकरण व भूमि की दिशा बदलने के लिए अनुरोध किया।

इस दौरान सरदारशहर प्रधान निर्मला राजपुरोहित, सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी, सदस्य कमला पूनिया, श्योकरण पोटलिया, नोरां, गिरधारीलाल पारीक, सोहन लाल, मालीराम सारस्वत, कमला, सत्यपाल, लोकराम, जगदीश प्रसाद, सुमन आदि ने अपने सुझाव दिए। बैठक में सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, एसीईओ दुर्गा देवी ढाका,सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई रमेश राठी, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विकास अधिकारी एवं अन्यसंबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button