कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
कारगिल शहीदों की वीरांगना, कारगिल योद्धा एवं गेलेन्ट्री अवार्ड सहित 130 लोगों का होगा सम्मान
झुन्झुनूं, 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान, रोडवेज बस डिपो के पास, झुन्झुनूं में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (सिल्वर जुबली) के उपलक्ष में “शहादत को सलाम” कार्यक्रम में शेखावाटी (झुन्झुनूं, चुरू, सीकर, नीम का थाना) के कारगिल युद्व में विजेता योद्वाओं एवं शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा । कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार ने बताया कि कार्यक्रम में शेखावाटी के सभी पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन एवं देशभक्त लोग शिरकत करेंगे । चोपदार ने बताया कि सम्मान समारोह में राज्यसभा के सांसद एवं प्रखर वक्ता इमरान प्रतापगढ़ी एवं मेजर जनरल ए.जे.बी. जैनी तथा डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के चैयरमेन डॉ. सत्तार दीवान दोपहर 12 बजे दिल्ली से झुन्झुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचेगे, हवाई पट्टी पर उनका पूर्व सैनिकों एवं फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा । चोपदार ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी एवं मेजर जनरल ए.जे.बी. जैनी पीरूसिंह स्मारक एवं शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि करेंगे एवं शहीद स्मारक से सर्किट हाउस जायेंगे । चोपदार ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एस.पी.एस. कटेवा, ब्रिग्रेडियर अजीत सिंह, पूर्व IAS असफाक हुसैन, कर्नल शोकत अली सड़क मार्ग से जयपुर से झुन्झुनूं 11 बजे पहुंचेगे । वे सबसे पहले पीरू सिंह स्मारक एवं शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि करेंगे तथा शहीद स्मारक से सर्किट हाउस जायेगे । श्री चोपदार ने बताया कि सभी अतिथि 1 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जहां उनका आर्मी बेण्ड द्वारा स्वागत होगा एवं कार्यक्रम स्थल पर ही बनाये गये मेमोरियल पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे एवं मंच ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में कारगिल शहीदों की वीरांगना, कारगिल योद्धा एवं गेलेन्ट्री अवार्ड सहित 130 लोगों का सम्मान होगा एवं कार्यक्रम में देशभक्त कवि विवेक पारीक, रूकसाना खान अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एम.डी. चोपदार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। उन्होंने आमजन से एवं सभी पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। इस अवसर पर कर्नल शोकत अली, कैप्टन टीपू सुल्तान, कैप्टन सुल्तान खान, कैप्टन लाल खां, कैप्टन लियाकत खां, कैप्टन सरवर खां, कैप्टन ताराचन्द, कैप्टन असलम खां, कैप्टन राजकुमार, कैप्टन युनुस खां, कैप्टन हफीज खां, कैप्टन भंवर सिंह, कैप्टन अहजर खां, नायब सुबेदार इकरार खां, हवलदार इरशाद खां, हवलदार मुस्ताक खां, हवलदार आबिद खां, हवलदार सफी खां, हवलदार खान बहादुर, कोमरेड इन्द्राज सिंह, कैप्टन तुराब अली, हवलदार जाकिर खां, सुबेदार इकबाल खां, सुबेदार रफीक खां, कैप्टन एजाज, नायक इकबाल, हवलदार इकराज खां, सुबेदार आमीन खां, कैप्टन संतकुमार, सुबेदार मेजर अजीज खां, कैप्टन इरशाद खां, सुबेदार जगशेर खां, सुबेदार बहादुर सिंह, सुबेदार इकबाल खां, लियाकत खां, सुबेदार इंतजार, इकबाल खां, सुबेदार अकरम खान, कैप्टन रफीक खां, कैप्टन अयूब खान, महावीर सिंह झाझड़ियां, ईकबाल लालपुरियां, सफी खां, पदम सिंह शेखावत, भंवरु सिंह शेखावत, राजेश सिंह शेखावत, जयराम सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिंह शेखावत, दिव्यांशु सिंह शेखावत, मनवर दीवान, इमरान राईन, इमरान फारूकी, इरफान खान, असलम खां, प्रवीण शर्मा, अजहर हुसैन आदि मौजूद थे।