चुरूताजा खबर

सावन के तीसरे दिन हुई झमाझम बारिश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सावन के तीसरे दिन बुधवार सुबह चूरू में झमाझम बारिश हुई। करीब 45 मिनट हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से भी काफी राहत मिली है। इससे पहले मंगलवार रात आसमान में घने बादल छाये रहे। वहीं बुधवार सुबह बादलों के साथ ठंडी हवाएं चली। जिससे सुबह के समय मौसम खुश मिजाज हो गया। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेषक राधेष्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना बनी हुई है। वहीं पष्चिमी के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। अंचल में दो दिनो में हुई बारिश किसानों की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। बारिश के बाद गर्वमेंट डीबी अस्पताल, पुराना पोस्ट ऑफिस, नया बस स्टैंड, लोहिया कॉलेज के सामने, नेचर पार्क के सामने, सुभाष चैक, आई हॉस्पिटल के सामने, सैनिक बस्ती, जोहरी सागर के सामने, बागला स्कूल के सामने व भाई जी चैक सहित मुख्य बाजारों व अन्य मार्गों पर बारिश का पानी एकत्रित हो गया। शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास वाली गली में बरसाती पानी एकत्रित होने से वहां आवागमन भी बंद हो गया है। वहीं सुभाष चैक स्थित बागला स्कूल के सामने बरसाती पानी एकत्रित होने से स्कूल आने जाने वाले व बाजार के व्यापारियों को भी परेषानी उठानी पड़ रही है। वहीं बागला स्कूल के पीछे परषुराम भवन के पास भी बरसाती पानी सड़क पर एकत्रित हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेषानी उठानी पड़ती है।

Related Articles

Back to top button