झुंझुनूताजा खबर

स्वयं के शपथ पत्र पर ही 3 साल तक मान्य होगा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

परशुराम का डाक टिकिट जारी करने पर विप्रों ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

झुँझुनू, जिला ब्राह्मण समाज ने ईडब्ल्यूएस के चेयरमैन अनिल शर्मा के प्रयासों से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर सरलीकरण एवं प्रमाण पत्र की अवधि 1 साल से बढ़ाकर 3 साल करने पर झुंझुनू ब्राह्मण समाज ने एडब्लूएस चैयरमेन अनिल शर्मा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया है। समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने बताया कि पहले आर्थिक पिछड़ा प्रमाणपत्र बनवाने पर एक साल की अवधि होती थी जिसे प्रतिवर्ष कठिन प्रक्रिया से गुजरकर अप्रैल के महीने में रिन्यूअल कराना पड़ता था , सबसे ज़्यादा परेशानी प्रतिवर्ष आय व सम्पत्ति प्रमाणपत्र बनाने में होती थी , जिससे समाज के बेरोज़गार युवाओं को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब सरकार द्वारा इसका सरलीकरण करके अपने स्वयं के शपथ पत्र से 3 साल की अवधि तक बढ़ाया गया है । ईडब्लुएस प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया को भी थोड़ा सरलीकृत किया गया है , जिससे ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आने वाले सभी छात्रों को इसका लाभ मिलेगा । महमिया ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश व राजस्थान सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है और झुंझुनू ब्राह्मण समाज इसका स्वागत करता है । इसी क्रम में परशुराम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भारत सरकार द्वारा भगवान परशुराम का डाक टिकिट जारी करने के एतिहासिक क़दम पर विप्र समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। स्थानीय चुना चौक स्थित पुरोहितों की बग़ीची में विप्रजनो ने एक बैठक कर इन निर्णयों का हृदय से स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष गुलजारी लाल शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष गोपी शरण पारीक, सर्व ब्राह्मण महासभा के संगठन महामंत्री रामगोपाल, विप्रफ़ाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष पवन पुजारी, महेश बसावतिया,विप्र फाउंडेशन महिला अध्यक्ष ममता शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिला प्रभारी डॉ आशा शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री शिवचरण पुरोहित, एडवोकेट सुशील जोशी, ललित जोशी, पवन पांडे, एडवोकेट कमल शर्मा, प्रमोद चोटिया, सुशील पचलाँगिया , योगेश चोमाल, लीलाधर पुरोहित, जीवन शर्मा सहित विप्रजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button