अग्रवाल सभा सूरजगढ़ ने दिया वकीलों को समर्थन
झुंझुनू, मकर सक्रांति के दिन भी सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट खुलवाने के लिए वकीलों का धरना जारी रहा। अग्रवाल सभा सूरजगढ़ के अध्यक्ष पालीराम मुंशी व मंत्री राजेश छापड़िया के नेतृत्व में अग्रवाल सभा के सदस्यों ने धरना स्थल पर पहुंचकर वकीलों को समर्थन देते हुए न्यायालय खुलवाने के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। सूरजगढ़ में नवसृजित सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के संबंध में अग्रवाल सभा ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पालीराम मुंशी ने कहा- कोर्ट खुलवाने की मांग वकीलों की नहीं अपितु सूरजगढ़ क्षेत्र की जनता की है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कड़ाके की ठंड में भी अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं। अग्रवाल समाज के लोग सूरजगढ़ में न्यायालय खुलवाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर वकीलों के साथ खड़े रहेंगे। आज धरने पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, सचिव एडवोकेट सुरेश कुमार दानोदिया, एडवोकेट हवासिंह चौहान, एडवोकेट दीपक कुमार सैनी, एडवोकेट भारत भूषण, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एडवोकेट अजय जडेजा, एडवोकेट सोमवीर खिंचड़, एडवोकेट राकेश कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।