सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि आगामी 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए सीकर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने 11 नामांकन पत्र दाखिल किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि बुधवार को विजेंद्र ने भारतीय युवा जनता पार्टी से एक, बेनी प्रसाद कौशिक लाटा ने राष्ट्रीय स्वर्ण दल से एक, रमेश चंद्र शर्मा ने भारतीय पार्टी से एक, अमरचंद ने बहुजन समाज पार्टी से एक, विष्णु निर्दलीय ने एक, रविंद्र सिंह शेखावत निर्दलीय ने एक, सतीश इंशा निर्दलीय ने एक, ओमप्रकाश निर्दलीय ने एक, शंकर लाल शर्मा निर्दलीय ने एक, महेश कुमार निर्दलीय ने एक व सुरेश कुमार निर्दलीय ने एक नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि सीकर लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 मार्च 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, वहीं 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी।