ऑनलाइन साहित्यिक लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम
कमला सती माता मन्दिर परिसर रेनवाल में
रेनवाल ( नितिश सांवरिया) गद्य एवं पद्य साहित्य में अपने सपनों की उड़ान भरने और अपने अनकहे अल्फाज़ आपके साथ साझा करने वाली अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान के युवा लेखक श्याम{राज} और गजेन्द्र ‘कुमावत मारोठिया’ व स्टोरीमिरर द्वारा संयुक्त रूप आयोजित प्रतियोगिता ‘भारत के वीर’ कहानी और कविता लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम कमला सती माता मन्दिर परिसर रेनवाल में नगरपालिका अध्यक्षा सुमन कुमावत , उपाध्यक्ष मुकेश गोयल , पार्षद राजकुमार कुमावत , अध्यक्ष राजेंद्र रिंगस्या, अनकहे अल्फाज़ के प्रथम सदस्य प्रदीप कुमार बाजिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री बनवारी लाल सिरस्वा, संजय तोतला, हीरालाल महरड़ा, उमेश फलोड़, अमित महरड़ा आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में रचनाकार अपने मन के नवलेखन के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत सरहद पर खड़े जवानों में जोश भरने वाली रचनाएं और वीर गाथाएँ लिपिबध्द कर सकते है। रचनाएँ सिर्फ देशभक्ति से सम्बंधित विषय पर ही मान्य होगी। अपनी रचनाएं स्टोरी मिरर की वेबसाइट http://sm-s.in/aihXDwO 31अगस्त 2020 तक भेजे सकते हैं। रचनाकारों द्वारा स्वरचित और अप्रकाशित होनी चाहिए व उनमें किसी भी धर्म,जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, लिंग इत्यादि के प्रति घृणास्पद अथवा आहत करने वाले कथ्य का समावेश नहीं होना चाहिए|