ताजा खबरसीकर

फतेहपुर के बाजार पूर्णतया बंद नजर आए

कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) शहर में धारा 144 के साथ लगातार छटे दिन आज शुक्रवार को भी फतेहपुर के बाजार पूर्णतया बंद नजर आए। वही छतरिया बस स्टैंड कुछ हिस्सों में खुला नजर आया। कुछ बैंक बंद रही तो वही कुछ बैंक 3 स्टाफ के साथ खुली नजर आई, बैंकों में भी धारा 144 को ध्यान में रखते हुए अंदर प्रवेश करने दिया। कस्बे में बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजारों को जिसमें आसाराम जी के मंदिर से लेकर सिकरिया चौराहा, मुख्य बाजार, गोयंका गोदाम से होते हुए पुराने सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, आसाराम जी के मंदिर सकरी गली को जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित किया था तथा धारा 144 भी लगाई गई है। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को लगातार छठे दिन भी इन इलाकों में लोगों के प्रतिष्ठान पूर्णतया से बंद रहे तो वही कई जगह पुलिस ने बैरिकेट्स भी किए। जगह-जगह पुलिस के जवान खड़े नजर आए प्रशासन के आगामी आदेश तक बाजार बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button