राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना का
पलसाना(राकेश स्वामी) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना का स्टेट चीफ कमिश्नर गाइड एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय जयपुर ने आज शुक्रवार को निरीक्षण किया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत ने बताया कि शहीद सीताराम तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शहीद कैंपस में सुबह 10:30 बजे निरीक्षण के लिए पहुंचे स्टेट चीफ कमिश्नर गाइडर शकुंतला वैष्णव एवं सहायक राज संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत मंडल मुख्यालय जयपुर ने स्थानीय संघ पलसाना में संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। इन्होंने स्थानीय संघ पलसाना द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। स्थानीय संघ के वैग्नर्स कोर्स, लाँक बुक, आवक- जावक पंजिका स्टॉक, रोकड़ खाता ,वृक्षारोपण , परिंडा अभियान, चुग्गा पात्र, ऑनलाइन कार्यक्रम प्रतियोगिताएं, नेशनल ग्रीन कोर एवं समस्त अभिलेखों को देखा चल रहे कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताते हुए संतोष जताया। साथ ही तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रंग रोगन एवं प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में पलसाना के कार्य को उत्कृष्ट बताते हुए किए गए कार्य को भी अच्छा बताया। इससे पूर्व राज्य सगंठन आयुक्त गाइडर शकुंतला वैष्णव एवं सहायक राज्य सगंठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने शहीद कैंपस में पौधरोपण की शुरुआत की। वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय डूकिया की गाइड को गाइडिंग के साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर मौके पर सम्मानित किया गया ।प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत, प्रधानाचार्य एवं एडीसी राजेंद्र कुमार मीणा, सचिव पवन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पप्पू राम मीणा, गाइडर कविता शर्मा, गाइडर अरुणा शर्मा, स्काउटर अवधेश सिंह बारेठ, ओम प्रकाश शर्मा, ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर कुमावत ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया । एवं संघ की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी । सचिव पवन कुमार शर्मा ने भवन के अभाव की जानकारी देने के बाद स्थानीय संघ का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्टेट चीफ कमिश्नर गाइडर ने प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर कुमावत के द्वारा स्थानीय सघ के ग्रुपों के निरीक्षण एवं एकत्रित की गई कोटामनी एवं कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की । इस मौके पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट बनवारी लाल कुमावत, कोषाध्यक्ष पप्पू राम मीणा, सचिव पवन कुमार शर्मा, गाइडर कविता शर्मा, अरुणा शर्मा, ओम कुमार शर्मा, इको प्रभारी अवधेश सिंह आदि मौजूद थे।