सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव के मध्येनजर
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव के मध्येनजर चुनाव प्रक्रिया में लगे वाहनों के लिए पैट्रोलियम उत्पादों की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित बनाए रखने के लिए पैट्रोलियम उत्पाद विक्रेताओं को हाई स्पीड डीजल, मोटर स्पि्रट (पेट्रोल), मोबिल ऑयल के क्रय-विक्रय एवं भंडारण के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि चूरू के मैसर्स हिंदुस्तान फिलिंग स्टेशन, मरूधर ट्रांसपोर्ट कंपनी तथा सरदारशहर के मैसर्स कमल सर्विस सेंटर, मैसर्स श्रीराम फिलिंग स्टेशन, मैसर्स लोट्स पेट्रोल पंप सभी 12000 लीटर डीजल, 1000 लीटर पेट्रोल तथा 500 लीटर मोबिल ऑयल का स्टॉक आरक्षित रखेंगे। इसके अलावा जिले के सभी पैट्रोल पंप धारकों को 2000 लीटर डीजल, 500 लीटर पैट्रोल आरक्षित रखने के लिए कहा गया है।