नीमकाथाना, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में किया गया । कार्यक्रम में गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर रामधुन, गांधीजी के प्रिय भजन जिसमें प्रार्थनाओं वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे, हर देश में तू, जय बोलो सत धर्मो की और रघुपति राघव राजा राम, पतीत पावन सीता राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम विद्यार्थियों तथा उपस्थितजन द्वारा सामूहिक गायन हुआ । कार्यक्रम में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गांधीजी के जीवन दर्शन को पढ़नें तथा गांधीजी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्काउट गाईड जिला सचिव दिलीप तिवारी ने मंच का संचालन किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, एसडीएम राजवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद राम डूडी, तहसीलदार महेश ओला, जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, आयुर्वेदिक विभाग के नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी गोपीराम कुमावत, सहायक विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अनीता वर्मा, संस्कृत शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी कौशल दत्त शर्मा, राम मंदिर के महंत पंडित सत्यनारायण शास्त्री, मुस्लिम धर्म गुरु ईदु खान, गुलाब खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल मेगोतिया, स्कूल प्राचार्य लक्ष्मी शर्मा, स्काउट-गाइड के गिरधारी लाल डावर, राधेश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, स्कूली बच्चे, स्काउट गाइड, आमजन, गांधी विचारधारा के लोग एवं धर्मगुरुओं ने भाग लिया ।